ये बिछोना पत्थरों सा चुभता है माँ
बस तेरी ही गोद में सोना चाहता हूँ ।
लिहाफ ओढ़ता हूँ तो लगता है
इसके अन्दर घुट के मर जाऊंगा,
तेरा आँचल मेरे चेहरे पर ढक दे माँ ।
ज़माने खुरचते है मेरे हात पैर,
ग़म नोचता है यादों के नाखूनों से
मेरा दिल-ओ-दिमाग,
मेरे सीने पर अपना तू हाथ तो फेर माँ ।
सूने घर में अपनी ही आवाज़
सुनकर चौंक जाता हूँ ।
और घबराहट में जब कुछ नहीं सूझता
तो अपने में सिमट कर सो जाता हूँ
जैसे कभी तेरे गर्भ में था
मेह्फूस और मासूम ;
तेरी क़दमों के आहट से लेकिन
मुझे आज जगने दे माँ ।
जिसके जी में जो आता है
वो वही नाम लेकर बुलाता है मुझे,
तू बस एक बार फिर
'बेटा' कहकर तो पुकार माँ ,
तू बस एक बार फिर
'बेटा' कहकर तो पुकार माँ ।
बस दस मिनट की देर कर दी माँ ने आने में , मैं गेस्ट-हाउस में उनका इंतज़ार कर रहा था । यह नज़्म उसी देर से मुकम्मिल हुई है । माँ देर भी करती है तो...
Well written dear.I know words cannot describe all the emotions involved with "Maa" but you are almost there.Believe me few lines are really good.
ReplyDelete